डबवाली।
जैसे-जैसे विधान सभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार की सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। अब चुनाव प्रचार में कई रंग देखने को मिल रहे हैं।
पति की जीत के लिए पत्नी भी मैदान में उतरकर समर्थन जुटाने में लगी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, विधानसभा क्षेत्र हल्का डबवाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना की धर्मपत्नी सरदारनी रविंद्र कौर गदराना की।
वह भी अब चुनाव प्रचार में अपने कदम बढ़ा चुकी हैं। उन्होंने बीती सायं शहर के वार्ड नंबर 18 और 20 में अपनी महिला मंडली के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अभियान में रवनीत कौर, परमिंद्र गिल, सुनीता, परमजीत कौर सिधू, सतवंत कौर, मनु सिरसा, शिंदर, सुमेर सरपंच, मनजीत गदराना,
अमनप्रीत गदराना, रमनदीप मिठड़ी, कर्मजीत, जसपाल, नवजोत गदराना, राजवीर, पाल गदराना व परविंद्र कौर सहित कई अन्य उनके साथ थे।
सरदारनी रविंद्र कौर गदराना ने वार्डवासियों को आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों के बारे में विस्तारपूवर्क बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे।