जोर पकड़ गया आप प्रत्याशी श्याम मेहता का प्रचार अभियान

श्याम | Khabrain Hindustan | प्रचार अभियान |

बाजेकां में ग्रामवासियों ने लड्डुओं से तोल कर दिया जीत का आशीर्वाद

सिरसा। हल्के में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी श्याम मेहता का चुनाव प्रचार पकड़ गया है। उन्होंने शुक्रवार को हल्के के फूलकां, बाजेकां, कैरावली और कंवरपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए

उनके पक्ष में मतदान का आह्वान किया। यहां पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव बाजेकां में गांव वासियों ने मेहता को लड्डुओं से तोला और उनके हक में बढ़ चढ़ कर मतदान करने का विश्वास दिलवाया।

गांवों में हुई जनसभाओं को संबोधित करते हुए पंजाब व्यापार कमीशन के चेयरमैन अनिल ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आम जन के हक में ऐतिहासिक काम हुए हैं।

खास कर तीन सो यूनिट फ्री बिजली, फ्री इलाज, पढ़ाई और नहरों- खालों में पानी की पूरी स्प्लायी ने पंजाब को खुशहाली के ने दौर में प्रवेश करवा दिया है।

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के वोटर ने भी आम आदमी पार्टी को राज्य की सत्ता सौंपने का मन बना लिया है l उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को अपील की कि वे भारी संख्या में पार्टी प्रत्याशी श्याम मेहता के पक्ष में वोट देकर श्री अरविंद केजरीवाल

की गारंटियों का लाभ लेना सुनिश्चित करते हुए इन्हें जीत दिलवाएं। श्याम मेहता ने कहा कि सिरसा ने कोई राज देख लिया पर पूरा हल्का विकास को तरस रहा है।

इस लिए इलाके की तरक्की के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हरियाणा वासियों को दी जा रही पांच गारंटियों को अभूतपूर्व बताया और कहा की सरकार आने पर इन्हें लागू किया जाएगा

और जन जन इसका लाभ दिया जाएगा। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ कविता नागर, परमजीत सिंह बाजवा, गुरजीत सिंह, उधम सिंह, संदीप फूलकां, ओम फूलकां और डॉ कर्ण सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्राम वासी भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *