डबवाली में इस बार हारेगा परिवारवाद, जीतेगा आम आदमी : गदराना

डबवाली | Khbrain Hindustan | कुलदीप सिंह गदराना | आम आदमी पार्टी |

डबवाली,
विधान सभा क्षेत्र हल्का डबवाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना ने वीरवार को अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत गांव चोरमार खेड़ा से की।

इसके बाद उन्होंने सालमखेड़ा, जंडवाला जटान, रामपुरा बिश्नोइयां, गोरीवाला, चकजालू, गोदिकां, कालूआना, अहमदपुर दारेवाला, चक्क फरीदपुर ढाणी, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुकांवाली व औढ़ां में आयोजित जन व नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

गदराना ने कहा कि कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो सब एक ही परिवार है और अबकी बार जनता ने उन्हें सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर आम आदमी पार्टी के पक्ष में चल रही है और इस बार वह जीतेंगे और परिवारवाद हारेगा।

उन्होंने ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अपने जन संपर्क अभियान के दौरान वह जिस गांव में भी पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

प्रत्येक गांव के ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी-जिंदाबाद, भाई कुलदीप गदराना-जिंदाबाद के गगनभेदी जयघोष किया। इस मौके पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम जोइया एडवोकेट, कुलदीप भाम्भू अध्यक्ष किसान विंग हरियाणा ब्लॉक, प्रधान रणजीत कंबोज,

मलकीत सिंह चोरमार, गुरजंट सिंह पन्नीवाला मोरिका, बाघ सिंह पन्नीवाला मोरिका, मलकीत बिज्जुवाली, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गगन सिंह, बिंदर सिंह, यादविंदर सिंह, परजीत सिंह सहित आप कार्यकर्ता काफी संख्या में कुलदीप गदराना के साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *