सिरसा, 18 सितंबर। हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है। नेताओं के बिगड़े बोल सामने आने लगे हैं।
जिसका सीधा असर संबंधित उम्मीदवार के चुनाव परिणामों पर पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला गत दिवस रानियां विधानसभा हलका में सामने आया है।
दरअसल आजाद प्रत्याशी रणजीत सिंह मंगलवार को रानियां हलके के गांवों में दौरे कर रहे थे। इसी दौरान एक गांव में अच्छी भीड़ में उन्होंने कहा कि यह भीड़ मौजिज लोगों की है मनरेगा मजदूरों की नहीं। जब यह वीडियो लोगों में वायरल हुई तो मजदूर वर्ग में रोष फैल गया।
अब विभिन्न संगठनों ने मजदूरों के बारे में ऐसे बोलने पर रणजीत सिंह के खिलाफ मोर्चे खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। मजदूर वर्ग के कई लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि शायद रणजीत सिंह को यह मालूम नहीं है
कि वोट की संख्या चाहे वह मौजिज आदमी की हो या फिर मजदूर की एक जैसी ही गिनती में आती है।
वैसे भी मजदूरों की भीड़ को भीड़ न मानने वाले रणजीत सिंह अगर अकेले मौजिज लोगों के वोटों से जीत सकते हैं तो वे चुनाव जीतें हमें कोई परेशानी नहीं पर मजदूरों के बारे में सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणियां करने से उन्हें परहेज करना चाहिए।