डबवाली में आप ने छुडाए कांग्रेस के पसीने

डबवाली | Khabrain Hindustan | Kuldeep Gadrana |

डबवाली। हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं मुकाबले वैसे-वैसे रोचक हो रहे हैं। बात अगर डबवाली की करें तो इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप गदराना ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के पसीने छुड़ा रखे हैं।

दरअसल कुलदीप गदराना कई सालों से डबवाली हलके में सक्रिय हैं। जब वे कांग्रेस में थे तो टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे।

पर उनको इससे पहले कभी विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला। कुलदीप गदराना छात्र काल से ही राजनीति में सक्रिय हैं।

इस बार डबवाली से आम आदमी पार्टी की टिकट पर जैसे ही उन्होंने ताल ठोकी तो मुकाबला रोचक हो गया।

चूंकि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन था तो अब दोनों पार्टियां आमने-सामने चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में आप के कुलदीप गदराना सबसे अधिक कांग्रेस के लिए परेशानी बने हुए हैं।

कुलदीप गदराना डबवाली हलके में अच्छी पैठ रखते हैं और उनको आम आदमी पार्टी की विचारधारा के लोगों का साथ मिल रहा है।
हर दिन विभिन्न पार्टियां छोडक़र आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे मतदाताओं द्वारा कुलदीप गदराना के नेतृत्व में पार्टी में जो आस्था जताई जा रही है उससे अब न केवल कांग्रेस बल्कि अन्य पार्टियां भी चिंतित दिख रही हैं।

परिणाम क्या रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर फिलहाल कुलदीप गदराना ने इस सीट को हॉट सीट बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *