कहा, कांग्रेस के सत्ता में आने पर पहले से ज्यादा तेजी से होगा हलके का विकास
सिरसा। कालांवाली से कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला ने शनिवार को अपने हलके के गांव खैरेकां, सहारणी, ढाबां, भंगु, छतरियां, रघुआना,
बड़ागुढ़ा, दौलतपुर खेड़ा, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली, ख्योवाली व कालांवाली शहर पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से कांग्रेस को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के दस सालों के कुशासन का अब अंत होने वाला है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता स्थापित होने वाली है।
कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से आज हर वर्ग पूरी तरह त्रस्त है और इनका शमन करने के लिए अब जनता के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होगी।
उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होते हुए भी उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर कालांवाली हलके के सभी गांवों में जनहित में कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार जब पूरे हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता होगी तब वे पहले से कई गुणा ताकत से अपने हलके के गांवों का विकास करेंगे।
उपरोक्त गांवों के सभी ग्रामीणों ने भी उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।