सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा एवं शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने कहा
कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सीनियर नेता व व्यापारियों के प्रमुख नेता बजरंग दास गर्ग को टिकट देने का वादा करके बजरंग दास गर्ग
की टिकट काटने से प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। जबकि सब के दुख सुख के साथी
हरियाणा में व्यापारियों का सबसे बड़े हितैषी बजरंग दास गर्ग की टिकट काटने से व्यापारी अपने आपको अपमानित महसूस
कर रहा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दास गर्ग ने हमेशा ही व्यापारियों के हित में आवाज उठाई है और कांग्रेस पार्टी बजरंग दास
गर्ग को टिकट देती तो पूरे हरियाणा के व्यापारियों में बहुत अच्छा संदेश जाता और हरियाणा विधानसभा में व्यापारियों की आवाज बुलंद होती।