सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर सिरसा विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के चाह्वान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभान मेहत टिकट न मिलने से नाराज नजर आ रहे हैं।
उन्होंने वीरवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी फैसले पर चर्चा की। उसके बाद उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के प्रत्याशी गोकुल सेतिया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
वीरभान मेहता ने कहा कि पार्टी में वर्षों से काम कर रहे नेताओं की अनदेखी हुई है और पैराशूट से उतरे नेता को टिकट थमा दी। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को मनोबल टूटना स्वाभाविक है।
वीरभान मेहता ने कहा कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद कुमारी सैलजा का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे पर इस चुनाव में सिरसा से गोकुल सेतिया की मदद नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा के अलावा अगर पार्टी उनकी ड्यूटी किसी भी हलके में लगाती है तो वे वहां जाकर कांग्रेस के प्रत्याशी की मदद करेंगे।
बता दें कि वीरभान मेहता को कांग्रेस की टिकट न मिलने से उनके समर्थन में निराशा देखने को मिल रही है। वे इस बार सिरसा से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे और वे कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा के खासमखास में हैं।
उन्होंने लोकसभा चुनावों में कुमारी सैलजा की जो मदद की वह किसी से छिपी नहीं है। उनके बेटे व युवा कांग्रेस नेता राजन मेहना ने भी पार्टी के लिए जो पसीना बहाया है उसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है।