कांग्रेस प्रत्याशी शिशपाल केहरवाला ने कालांवाली से भरा नामांकन

कांग्रेस | Khabrain Hindustan | Shispal Keharwala | कालांवाली |

सिरसा। कालांवाली से कांग्रेस के मौजूदा विधायक शिशपाल केहरवाला ने हरियाणा के आगामी विधानसभा के तहत बुधवार को कालांवाली से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया।

इससे पूर्व सिरसा के हुड्डा सेक्टर में कार्यकर्ताओं के साथ काफिले के साथ रवाना हुए। यह रोड़ शो कालांवाली हलका के विभिन्न गांवों से गुजरा। गांवों में लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस रोड़ शो में भारी शैलाब उमड़ा।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शिशपाल केहरवाला ने कहा कि आपका प्रेम और विश्वास, मेरी प्रेरणा और ताकत। आज के विशाल

और भव्य नामांकन रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में मेरे प्रिय साथियों और मेरे हल्के के देवतुल्य परिवार वासियों के अपार समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

आज कालांवाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधायक शिशपाल केहरवाला ने कहा कि आपके प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे और अधिक मजबूत और प्रेरित किया है।

मैं आपके विश्वास और समर्थन को कभी भूल नहीं सकता और आपके साथ मिलकर एक बेहतर कालांवाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने एक बात फिर दोहराते हुए कहा कि मैं नेता नहीं बेटा हूं। आपकी सेवा नेता बनकर नहीं बल्कि बेटा बनकर करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *