टोहाना, 11सितम्बर/विजय रंगा, टोहाना हल्के से कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार हरपाल सिंह बुडानिया जो टोहाना हल्के से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशीयों में थे
और जब गत दिवस कांग्रेस की टिकट की घोषणा हुई और टिकट पूर्व विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री रहे परमवीर सिंह को मिलने की घोषणा हुई
तो पार्टी में अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरपाल सिंह बुडानिया के आफिस पर मिटिंग बुलाई और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।
शेष रहे टिकटार्थीयों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह दंदीवाल, बलजिंदर सिंह ठरवी, रमेश डांगरा, कृष्ण नांगली,ने हरपाल सिंह बुडानिया को अन्तिम फैसला लेने के लिए नामित कर दिया।
तत्पश्चात हरपाल सिंह बुडानिया ने अपना फैसला सुनाते हुए कांग्रेस पार्टी के अनुशासित व सच्चे सिपाही की तरह कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को ही अहमियत देने का फैसला किया
और अपने कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में टोहाना हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की घोषणा कर दी।
हरपाल सिंह बुडानिया ने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी ने टोहाना से अपने किसी एक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी तब तक तो हम सभी दावेदार थे परन्तु यह तो निश्चित था
कि टोहाना हल्का से टिकट तो इतने दावेदारों में से किसी एक को मिलना तय था। इसलिए अब कांग्रेस पार्टी के अनुशासित सिपाही की तरह एक होकर चुनाव लडेंगे और रिकॉर्ड मतों से विजयी होगें।