आदित्य के साथ आए चौ. ओमप्रकाश चौटाला तो दिग्विजय के सिर रणजीत का हाथ
सिरसा। चौ. देवीलाल परिवार अब दो धड़ों में खुल कर आमने सामने हो गया है। चौ. देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने
बीजेपी छोडक़र इनेलो का दामन थामा तो पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला व इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने आदित्य चौटाला की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।
चौ. देवीलाल परिवार के इस धड़े की बढ़ती ताकत को देखकर चौ. ओमप्रकाश चौटाला के पोते एवं जेजेपी के कैंडिडेट दिग्विजय चौटाला के सिर पर चौ. देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह ने हाथ रख दिया है।
इस प्रकार परिवार दो धड़ों में एक-दूसरे के सामने ताल ठोक रहे हैं।
दिग्विजय चौटाला के नामांकन से पूर्व रोड़ शो में रणजीत चौटाला के पोते सूर्यप्रकाश ने उपस्थित होकर रणजीत सिंह के परिवार की हाजिरी जेजेपी में दर्ज कर दी।
बता दें कि चौ. देवीलाल परिवार का परिवार इस प्रकार अब तक आमने-सामने होने बचा रहा है। पर इस बार खुल कर एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए चुनावी रण में डट गए हैं।