व्यापार व उद्योगों में अब तक 16500 करोड रुपए का नुकसान : बजरंग गर्ग

चंडीगढ़, 22 फरवरी। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी, उद्योगपति व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार को किसानों की समस्या का हल करके रास्ते खोलने चाहिए। बार-बार किसान आंदोलन के कारण किसानों की मौत हो रही है। कल भी 22 साल के युवा किसान की मौत होना बहुत दुखदाई है पिछले किसान आंदोलन में भी लगभग 750 किसान शहीद हो गए थे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि बार-बार आंदोलन होने से और सरकार द्वारा हरियाणा व दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेटिंग करके रास्ते रोकने से व्यापार व उद्योग में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। यहां तक की बहादुरगढ़, कुंडली, राई, सोनीपत, पानीपत, देश व प्रदेश के उद्योग व व्यापार में अब तक 16500 करोड रुपए का नुकसान हो चुका है

अंबाला में कपड़ा मार्केट व सर्राफा का काम पूरी तरह से ठप्प हो चुका है और लगभग अब 14000 ट्रक रोड पर रुके हुए हैं। देश में 40 प्रतिशत माल का आया गवन कम हो चुका है। इतना ही नहीं चंडीगढ़ से दिल्ली रोड पर होटल, डाब्बे, बैंक्विट हॉल, अन्य व्यापार व उद्योग ठप्प हो गए है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने नाकें लगाकर हरियाणा व पंजाब की जनता को कैद करके रख दिया है जबकि रास्ते हमेशा आंदोलनकारी रोकते थे मगर पहली बार देखने में आया है कि रास्ता सरकार रोक रही है।

जब किसान दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर बैठा है तो ऐसे में सरकार द्वारा बहादुरगढ़ से दिल्ली, सोनीपत से दिल्ली के रास्ते बंद करना उचित नहीं है। सरकार को किसानों से किए हुए वादों को पूरा करते हुए उनकी जो भी जायज मांगे है उस समस्या का समाधान सरकार को तुरंत करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से ही होता है। गर्ग ने किसानों से भी अपील की है कि वह सरकार के साथ मिल बैठकर समस्या का समाधान निकाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *