करीब 98 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड के मामले में सिरसा पुलिस ने दो युवकों को जयपुर से काबू किया।

साइबर | Kabrain Hindustan | Cyber Crime | सिरसा पुलिस |जयपुर |

शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर सिरसा के तीन दोस्तों को लगाया था, ” चूना” ।

सिरसा — पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए करीब 98 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले के दो आरोपियों को राजस्थान के जयपुर शहर से काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान चंद्रभान पुत्र पृथ्वीराज निवासी मौजगढ़ (अबोहर) पंजाब तथा जतिन पुत्र जयप्रकाश निवासी नोहर, राजस्थान के रूप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान जहां दोनों आरोपियों से ठगी के इस नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी वहीं उनकी निशान देही पर ठगी की राशि भी बरामद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में बीती 8 अगस्त को अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

उन्होंने बताया कि शहर सिरसा की शास्त्री कॉलोनी निवासी विशाल, राजेंद्र तथा सिरसा के गांव रूपाणा निवासी दीपक से शेयर

मार्केट के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर केसीएल नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर बीते जून व जुलाई माह के दौरान करीब 98 लाख रुपए की ठगी की गई थी ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी और जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *