कहीं से भी टिकट न मिलने के बाद नेता जी हुए आजाद

नेता | Khabrain Hindustan | Election | टिकट न मिलने के बाद नेता जी हुए आजाद |

नेता रोड़ शो के जरिए कर रहे हवा कर रुख बदलने का प्रयास

सिरसा। तीन पार्टियों में सत्ता सुख भोगने वाले नेता जी को इस बार किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दी। कारण बताया जा रहा है सर्वे में उनके प्रति रिपोर्ट नेेगेटिव आई है। लोगों की नाराजगी काफी बताई जा रही है।

भाजपा ने किनारा किया तो नेता ने कांग्रेस से टिकट लेने के प्रयास किए । पर बात नहीं बनी। चुनाव तो हर हाल में लडऩा है इस लिए आजाद हो लिए। यानी आजाद कैंडिडेट के तौर पर रण में कूद गए हैं। अब देखना यह है कि रण को जीत पाते हैं या नहीं।

अपनी ताकत दिखाने और राजनीतिक हवा के रुख को अपने पक्ष में करने के लिए नेता जी ने ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में रोड शो को पहला इवेंट बनाया है।

रोड़ शो में उनके कट्टर समर्थक शामिल हुए। कुछ लोग सत्ता में रहते समय उनके आगे-पिछे घुमने वाले इस रोड़ शो से नादारद रहे।

पिछले चुनाव में टिकट न मिलने पर उनको लोगों की सहानुभूति मिल गई थी और उनकी नैया पार हो गई थी। पर इस बार भी ऐसा हो यह जरूरी नहीं है।

ऐसा नहीं है कि नेता जी ने विकास के कार्य नहीं करवाए, बल्कि लगातार पांच साल तक मतदाताओं को किसी न किसी नाराज करते रहे।

लोगों की नाराजगी के तेवर वे सत्ता में रहते हुए पढ़ नहीं पाए। अब उनको शायद कुछ मालूम पड़ गया है। यही कारण है कि गत दिवस उन्होंने लोगों से भावुक अपील की थी।

पर बहुत से ऐसे मतदाता अब बहुत जा चुके है, जिन्होंने नेता जी को वोट देकर कुर्सी तक पहुंचाया था।

कुलमिला कर कहा जा सकता है कि हलके में आज के रोड़ शो का उतना असर लोगों पर नहीं पड़ा जितना नेता जी ने सोच रखा था।

इससे आगे लोगों के लुभाने के लिए क्या क्या इवेंट और मैनेज करेंगे यह आने वाला समय बताएगा। फिलहाल नेता जी का पलड़ा भारी नजर नहीं आ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *