टिकट के लिए नेताओं ने झोंकी ताकत
सिरसा। भले ही हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हो पर अभी तक सभी पार्टियों की तरफ से सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
इसके पिछे कारण है एक सीट पर एक से अधिक दावेदार। पार्टियां भी इस लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं ताकि टिकट न मिलने पर पार्टी में बगावत के सुर न फूट पड़ें। ऐसा कुछ सीटों पर हो भी चुका है।
बता अगर सिरसा विधानसभा सीट की करें तो यहां से कांग्रेस की टिकट के लिए खिंचातान चल रही है। दरअसल टिकट की दौड़ में पहले से शामिल नेताओं को पटखनी देने के लिए एक और युवा नेता बड़े नेताओं के थ्रू पार्टी में प्रवेश कर गया।
उनके पार्टी में आते ही कई नेताओं के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सभी को लगा कि टिकट हमारे हाथ से गई। उसके बाद उन्होंने अपने आकाओं के दरबाजे पर दस्तक दी और टिकट के लिए अड़ गए।
एक खेते के नेताओं की तरफ से युवा नेता को टिकट न देकर पुराने नेताओं को टिकट देने की बकालत करने का जैसे ही आश्वासन दिया गया तो सभी हौसले एक बार फिर बढ़ गए और टिकट के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
नतीजा यह हुआ कि अब युवा नेता के लिए सिरसा से कांग्रेस की टिकट अब इतनी आसान नहीं रही। बताया जा रहा है कि युवा नेता की टिकट कटने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। खैर जो भी हो पर कांग्रेस में सिरसा से बगावत की संभानाएं बढ़ गई है।