विधायक गोपाल कांडा व उनके भाई गोबिंद कांडा पर चुनावी आचार संहिता की अवहेलना करने की चुनाव आयोग को की शिकायत

आचार संहिता | Khabrain Hindustan | Election | गोपाल कांडा | गोबिंद कांडा | चुनाव आयोग |

सिरसा, 27 अगस्त । प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने स्थानीय विधायक गोपाल कांडा व उनके भाई गोबिंद कांडा पर

चुनावी आचार संहिता की सरेआम अवहेलना करने व मतदाताओं को बरगलाने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की है।

आज मोहल्ला जंडवाला स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि हर बार चुनावी मौसम में कांडा बंधु लोगों के जमीर का सौदा करने का काम करते हैं।

इसके बाद 5 साल तक जनता को भूला बिसरा देते हैं। विधायक बनने के बाद गोपाल कांडा धन्यवादी दौरा करने तक नहीं गए।

शर्मा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लोक अधिनियम 1951 की धारा 123 बी में साफ बताया गया है कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जा सकता।

चुनाव लडऩे के इच्छुक 50 हजार से ज्यादा की नकद राशि लेकर नहीं घूम सकते, मगर गोबिंद कांडा ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि गोबिंद कांडा पुलिस व प्राइवेट सुरक्षा में गाडिय़ों में लाखों-करोड़ों रूपए लेकर इन्हें मतदाताओं के बीच बांटने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बाबत न्होंने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और बुधवार को वे दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय भी जाएंगे।

शर्मा ने कहा कि वे चुनाव आयोग से कांडा बंधुओं को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग करेंगे। राजकुमार शर्मा ने कहा कि 3 दिन पहले नारायण खेड़ा गांव में गोबिंद कांडा ने सरपंच को 9 लाख रुपए नगद दिए।

इसी प्रकार बेगू में 6 लाख,चौबुर्जा में 50 हजार व चाडीवाल गांव में जाकर 10 लाख की नकदी बांटी। शर्मा ने कहा कि इतना ही नहीं कांडा बंधुओं की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में कहा गया है

कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रीट लाइट, खंभे लगाने के लिए संपर्क कर सकता है। शर्मा ने कहा कि यह काम नगर परिषद का है। सरकारी काम कांडा बंधु आचार संहिता के दौर में भला कैसे करवा सकते हैं,

अगर अपने स्तर पर करवा रहे हैं तो भी सरासर यह आचार संहिता की उल्लंघना हैं। राजकुमार शर्मा ने कहा कि बुधवार को सुबह 11 बजे वे दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में जाकर कांडा बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार के दबाव में कार्रवाई ना हुई तो वे कानूनी सलाह लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

इस मौके पर प्रदीप सैनी कोऑर्डिनेटर हल्का सिरसा विधानसभा, गजानंद सोनी, कैलाश कानूनगो, मनमोहन मिढा, शेखर सोनी, विनोद हिटलर, राजकुमार चन्दा, गुरलाल सेखों आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *