बेहतरीन शिक्षा और सामाजिक कार्यों में काम करने के लिए डॉ नरेन्द्र सिंह को कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने सम्मानित किया

शिक्षा | Khabrain Hindustan | सामाजिक कार्यों | डॉ नरेन्द्र सिंह | कैबिनेट मंत्री भुल्लर |

पिंडी, गुरुहरसहाय स्थित एसएमडी स्मार्ट स्कूल के चेयरमैन डॉ नरेन्द्र सिंह को जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बेहतरीन शिक्षा और सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में प्रभावशाली काम करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

डॉ. नरेंद्र सिंह को सम्मानित करने वालों में मंच पर फिरोजपुर शहरी विधायक रणबीर भुल्लर, फिरोजपुर ग्रामीण विधायक रजनीश दहिया, गुरुहरसहाय विधायक फौजा सिंह सरारी, डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज अजय मलूजा , डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान, एसएसपी सौम्या मिश्रा, सेक्रेटरी रेड क्रॉस अशोक बहल भी उपस्थित थे


उल्लेखनीय है कि लगातार पिछले कई सालों से बॉर्डर के पिछड़े इलाके में डॉ. नरेंद्र सिंह द्वारा फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे स्थित पिंडी में एस एम डी स्मार्ट स्कूल के माध्यम से आधुनिक युग की भविष्य आधारित शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट, के साथ स्वच्छ भारत अभियान ,

प्रकृति मित्र वातावरण, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त धरती, स्वच्छ जल, वृक्षारोपण अभियान, नशा विरोधी जागरूकता अभियान, नेत्रदान महादान मिशन , स्कूली छात्रों को समाज उपयोगी और रोजगार पर शिक्षा की तरफ प्रेरित करने

और पारंपरिक किताबी पढ़ाई से हटकर एक्टिविटी मोटिवेशन और प्रयोग आधारित पढ़ाई को फिरोजपुर जिले में बॉर्डर क्षेत्र पर बल दिया है जिससे पिछड़े इलाके में भी क्षमतावान और प्रतिभाशाली बालकों का विकास हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *