Paris Olympics 2024 ; पेरिस ओलंपिक्स में हर दिन एक ना एक अजीब खबर सामने आ रही है , यह खबर पेरिस के लिए शर्मनाक ख़बरें हे जिससे पेरिस की बदनामी हो रही हे।
अगर यही ओलम्पिक भारत में होता तो अब तक वर्ल्ड मिडिया क्या क्या दिखा देता। पेरिस में एक नई खबर सामने आई हे, एक खिलाडी को ज्यादा खूबसूरत होने की वजह से उसे ओलंपिक्स से बहार वापिस अपने देश घर भेज दिया।
हम बात कर रहे है फ़्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे महाकुंभ में अजीब मामला सामने आया।
हम बात कर रहे है पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो को ओलिंपिक विलेज से वापस उनके देश भेजने का फैंसला लिया गया। ओलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए मुश्किल बन गया ।
ओलोंसो को ओलंपिक विलेज से कमरा खाली करे और ओलम्पिक छोड़कर वापिस अपने देश लौटने को कहा गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की थी।
ओलंपिक में पहुँचे खिलाड़ियों का कहना है कि अलोंसो इतनी खूबसूरत है कि वो खेल पर ध्यान नही लगा पा रहे है। शिकायत दर्ज के बाद अधिकारियों ने इस कि जाँच की तो उनका मानना भी यही था कि अलोंसो इतनी खूबसूरत है जिसके कारण खिलाड़ी गेम पर ध्यान नही दे पा रहे है।
उनकी सुंदरता धयान भटकाने वाली है। इनकी सुंदरता पर खिलाड़ियों पर भारी पड़ रही है। इसलिए लुआनी की बस गलती है थी कि उनकी खूबसूरती ज्यादा होना ही उनकी गलती है ।
यह बहुत शर्मनाक घटना है पेरिस के लिए। ऐसा करना गलत है यह घटना पेरिस को बदनाम कर रही है ।
इससे पहले भी कई घटना सामने आ चुकी है खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है जो पेरिस ओलम्पिक में वो गलत है पेरिस दागदार हो रहा है।