सिरसा, 6 अगस्त। शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच की बैठक हुडा सेक्टर-20 स्थित मंच के सरंक्षक डॉ. राजेंद्र कड़वासरा के निवास पर आयोजित हुई।
इस दौरान सर्व प्रथम डेरा जगमालवाली के गद्दी नशीन संत वकील साहब के चोला छोड़ जाने पर व मंच के सरंक्षक डॉ. राजेंद्र कड़वासरा के पिता चौ. आद राम कड़वासरा के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के प्रधान अमरीक सिंह राही ने कहा कि शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच की गतिविधियां निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अब सिरसा शहर में शिरोमणि भगत धन्ना जी के नाम पर चौक बनवाने के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अलावा मंच द्वारा शिरोमणि भगत धन्ना जी के नाम पर गुरुद्वारा साहिब व मंदिर के निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा सामाजिक उत्थान के उद्ेश्य से कार्य किए जाएंगे।
इस दौरान मंच की तरफ से प्रधान अमरीक सिंह राही व फाउंडर डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच का मुख्य उदे्श्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में डेरा जगमालवाली के गद्दीनशीन संत वकील साहब के चोला छोड़ कर दुनिया से अलविदा कह देने से समाज को बहुत क्षति हुई है। उन्होंने संगत से शांति की अपील करते हुए कहा कि भारत में संतों को सम्मान दिया जाता है और उनका जो महत्व है उसे हम भलीभांति जानते है।
उन्होंने कहा कि इस लिए हमें संत वकील साहब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और उनके द्वारा डेरा व आस्था के लिए जो निर्देश दिए गए हैं उनकी पालना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों द्वारा की गई बात पर फूल चढ़ाते हुए आगामी कार्रवाई का सहयोग देना चाहिए न कि माहौल को खराब करने वालों का साथे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संत वकील साहब पूजनीय थे और उन्होंने जो भी आगे की व्यवस्था के लिए पहले से ही निर्देश दिए थे उनकी पालना हम सबको करनी चाहिए।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामकिशन खोथ, मंच के फाउंडर महेंद्र घणघस, राजेश चिंडालिया, शिंगारा सिंह, सुखविंद्र सिंह, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. रेशम सिंह मंगाला, इंद्रपाल कस्वां, कमलदीप शर्मा, गुरभेज सिंह ढिल्लों सहित मंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे।