पवित्र संकल्प एवं शुद्ध भावना के साथ किया गया प्रत्येक कार्य सफल होता है: डा. बैनीवाल

पवित्र | संकल्प | Khabrain Hindustan | शुद्ध भावना | डा. बैनीवाल | बाबा बिहारी नेत्रालय |

सिरसा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक डा. वेद बैनीवाल ने बाबा बिहारी नेत्रालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पवित्र संकल्प एवं शुद्ध भावना के साथ किया गया प्रत्येक कार्य भगवान की पूजा से ऊपर हो जाता है और यही मानवता की सच्ची सेवा है।

डा. बैनीवाल बाबा बिहारी नेत्रालय सोसायटी की आम सभा की बैठक में लगभग एक महीने पहले शुरू किए गए नेत्रालय की विकासात्मक गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में नेत्रालय ने आम जन मानस में गहरा विश्वास अर्जित किया है। यहां न केवल सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, अपितु चश्में, दवाई आदि भी बाजार से काफी सस्ते दामों पर दिए जाते हैं।

सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने बताया कि बैठक में हर महीने नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है तथा इस कड़ी में दूसरा कैंप 11 अगस्त रविवार को स्व. सतीश गुप्ता की पावन स्मृति को समर्पित किया जा रहा है।

नेत्रालय के सचिव शेखर महीपाल ने बताया कि पहले कैंप में 265 लोगों की आंखों की जांच की गई थी तथा उनमें से आप्रेशन के लिए चयनित लोगों के फ्री आप्रेशन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

उन्होंने बताया कि नेत्रालय की नेत्र चिकित्सक डा. नीरु गिजवानी पूरी निष्ठा से प्रत्येक व्यक्ति की जांच व आप्रेशन आदि की सेवाएं दे रही हैं।

इस अवसर पर सुरेश गोयल, विकास गर्ग, प्रबंधक रंजीव कुमार, गुरमुख कोचर, जीएस मान, उत्तम सिंह ग्रोवर, विक्रांत गुप्ता, नरेश मिडा, आनंद महीपाल सहित सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *