विज्ञापन में झूठ है या मंत्री जी के बयान झूठे हैं: आनंद बियानी

मंत्री | Khabrain Hindustan | आनंद बियानी | बयान झूठे | विज्ञापन में झूठ |

जनता में बयान देने से पहले अपने आंकड़े दुरुस्त करें भाजपा नेता: बियानी

सिरसा, 01 अगस्त। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद बियानी ने सरकार पर मेडीकल कॉलेजों के नाम पर झूठे सरकारी विज्ञापनों के सहारे जनता से छल करने का आरोप लगाया है।

साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं को अपने आंकड़े दुरुस्त करने की भी नसीहत दी है।

यहां जारी बयान में आनंद बियानी ने कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार प्रदेश के हर जिले में मेडीकल कॉलेज स्थापित होने का दावा अखबारों में कर रही है वहीं दूसरी ओर इसी सरकार के मंत्री कमल गुप्ता प्रेस कांफ्रेंस करके 15 जिलों में मेडीकल कॉलेज होने का दावा करते हैं।

क्या मंत्री जी को मालूम नहीं कि हरियाणा में जिले कितने हैं। मंत्री कमल गुप्ता कहते हैं कि प्रदेश में पहले दो मेडीकल कॉलेज थे जिन्हें उनकी सरकार ने बढ़ाकर 15 कर दिया।

जबकि सरकारी विज्ञापन में कहा गया है कि 2014 से पहले 6 मेडीकल कॉलेज थे। सरकार और मंत्री दोनों के दावों में भेद है। मंत्री जी बताएं कि कौन कौन से जिले में उन्होंने मेडीकल कॉलेज बनवाए हैं।

सच तो यह है कि स्वयं एक डॉक्टर होने के बावजूद मंत्री कमल गुप्ता ने हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार नहीं करवाया जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है

और मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भारी भरकम पैसा खर्च करके अपना उपचार करवाना पड़ रहा है। एम्स के सपने दिखाने वाली सरकार अपने ही दावों में घिरी हुई है। चुनाव सिर पर होने की बौखलाहट और बदहवासी में झूठ का सहारा लिया जा रहा है।

बियानी ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को अपनी सरकार के काम बताकर वाहवाही लूटने का काम किया।

इतना ही नहीं जब सरकार को अपनी गलती का अहसास हुआ तो जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरा दी। दरअसल, इस सरकार के पास अपना बताने के लिए कुछ है ही नहीं। केवल झूठे आंकड़ों की जादूगरी बीजेपी के लोग जानते हैं।

उन्होंने कहा कि अंतोदय की बात करने वाली सरकार यह बताए कि उसने कितने गरीब परिवारों को बीपीएल लाइन से ऊपर लाने का काम किया है।

आज भी गरीब आदमी बेतहाशा मुश्किलों से घिरा हुआ है। उसके लिए बच्चों की पढ़ाई, बिजली-पानी के बिल, गैस का सिलेंडर, पेट्रोल, घर का राशन, महंगी सब्जियां और दूध खरीद पाना भी पहुंच से बाहर है।

ऐसे में सरकार को कोई अधिकार नहीं बनता कि वह अंतोदय की भावना से जुड़ी बात करे। इस सरकार के झूठ का ही परिणाम है कि लोकसभा के चुनावों में जनता ने उसे आईना दिखा दिया और आने वाले विधानसभा में भी वह विरोध की लहर पर खड़ी है। आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।

बियानी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता में भारी उत्साह है। हम लोकसभा में पांच सीटें अच्छे मार्जिन से जीते हैं और दो तीन सीटों पर बहुत कम मतों के अंतर से हार हुई है।

विधानसभा के हिसाब से आंकलन करें तो जनता ने कांग्रेस को 46 सीटें दी हैं। लोकसभा चुनावों के बाद हालात और कांग्रेस के पक्ष में आए हैं जिससे कहा जा सकता है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *