कुमारी सैलजा के नेतृत्व में अंबाला से आरंभ हुई कांग्रेस संदेश यात्रा

कांग्रेस | Khabrain Hindustan | कुमारी सैलजा | अंबाला | संदेश यात्रा |

अंबाला। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा की सांसद

कुमारी सैलजा के नेतृत्व में शनिवार को अंबाला से कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा के शुभारंभ पर कुमारी सैलजा ने कहा कि दस सालों में बीजेपी की सरकार में हर वर्ग दुखी हो चुका है।

लोग इस सरकार को बाहर का रास्त दिखाना चाहते हैं ऐसे में अब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ही एक

विकल्प नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी एक जाति विशेष या धर्म विशेष की नहीं

बल्कि 36 बिरादरी को साथ लेकर चलना होता है पर बीजेपी ने जाति और धर्म के नाम पर ही लोगों

को बांटने का काम किया है। बीजेपी ने प्रदेश व देश में भाईचारे को बिगाडऩे के सिवाय कुछ नहीं कि

या। उन्होंने कहा कि इस सरकार में या तो पोर्टल बंद रहते हैं अगर पोर्टल चलते हैं तो ऑपरेटर

हड़ताल पर होते हैं। ऐसे में कामकाज के लिए सरकारी कार्यालयों में आए लोगों को बिना कारण से ही

बैरंग लौटना पड़ता है। लोगों को दस मिनट के काम के लिए कई-कई माह तक चक्कर काटने पड़ते हैं।

फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, बिना कारण से शहरों में बंद की गई रजिस्ट्रियों से लोगों को जहां

परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों के कामकाज ठप करने में बीजेपी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए प्रदेश की

जनता आतुर है और हमें विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर लोगों को राहत दिलाने के लिए बीजेपी

को सत्ता से बाहर करने के लिए काम करना होगा। कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश में लोगों को

सरकारी कार्यालयों में कामकाज में परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी। जाति व धर्म के आधार

पर नहीं बल्कि 36 बिरादरी के अनुसार काम होंगे और योजनाएं बनेंगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार

में योजनाएं तो बनी पर धरातल पर जाकर देखें तो उनको किसी को लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि

बीजेपी सरकार ने योजनाओं को लागू करने में लचर व्यवस्था का सहारा लिया है। कुमारी सैलजा ने

कहा कि आज प्रदेश में किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं। ऐसे में किसानों पर गोलियां व लाठियां

बरसाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बीजेपी सरकार सम्मानित करने जा रही है जो कि

सानों व कमेरे वर्ग के जख्मों पर नमक छिडक़ने समान है। उन्होंने कहा कि किसानों की दुर्दशा जो

इस सरकार में हुई है वैसे कभी नहीं हुई। कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग के

लिए भी बीजेपी सरकार ने जो जुर्म ढहाए हैं उन्हें कभी भुला नहीं जा सकता।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. बिरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से

तंग आ चुकी है। ऐसे में बदलाव का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता को कांग्रेस से ही

उम्मीदें है जो बीजेपी के इस कुशासन से छुटकारा दिला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *