कांग्रेस ने जन-जन से मिलकर उनकी जरूरतों, कमजोरियों एवं समस्याओं को जाना: विशाल वर्मा

कांग्रेस | Khabrain Hindustan | विशाल वर्मा | विधानसभा रानियां |

रानियां। विधानसभा रानियां के गांव भूना में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे न्याय चौपाल अभियान के अंतर्गत रानियां विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताए, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मीडिया पेनेलिस्ट व प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व ओबीसी चेयरमैन विशाल वर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया।

गांव की इस जनसभा में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा विशाल वर्मा का फूल-मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विशाल वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि गांव भूना के लोगों विशेष कर युवा साथियों ने सदैव उनका साथ दिया है।

वह हर कदम मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते रहे हैं। चाहे पानीपत रैली की बात हो, दिल्ली जाकर धरना प्रदर्शन करने की बात हो या फिर किसी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करना हो इन्होंने सदैव मेरा साथ दिया है।

इसलिए यह विशेष रूप से मेरे लिए सम्माननीय है। विशाल वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक पैदल यात्रा की।

इस दौरान उन्होंने जन-जन से मिलकर उनकी जरूरतों, कमजोरियों एवं समस्याओं को जाना और नोट किया, जिसका नतीजा 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता को देखने को मिला है।

इसी तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी न्याय चौपाल अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर हम उनकी जरूरतों, कमजोरियों एवं समस्याओं को नोट कर रहे हैं और इन्हें कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में भेजने का काम कर रहे हैं।

ताकि जब कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र तैयार हो तो आपके इन मूल्यवान सुझावों को उनमें स्थान दिया जा सके और जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने तो उनको पूरा किया जा सके।

विशाल वर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश में 2014 व 2019 में राम मंदिर, गुजरात मॉडल, 56 इंच का सीना, हिंदू-मुसलमान, भारत-चीन पर हमला आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा गया और देश की जनता ने सत्ता की बागडोर भाजपा सरकार के हाथों में सौंप दी।

परंतु आप बताइए की मंदिर तो बन गया, गुजरात मॉडल का में कुछ कहता नहीं परंतु आपने जिस हक से अपना मूल्यवान वोट भाजपा सरकार को दिया तो बदले में आपको क्या मिला।

वर्मा ने उपस्थितजनों से सवाल किया कि क्या आपके वोट से बनी सरकार ने आपका विकास कियाए आपके बच्चों का भविष्य सुधारने की दिशा में क्या कुछ काम कियाए क्या आपके बच्चों को रोजगार मिला, नहीं मिला,

तो इसलिए समय रहते आप अपने वोट की कीमत को पहचानिए और आने वाले विधानसभा चुनाव में सोच समझकर उस व्यक्ति व पार्टी को वोट दीजिए जो आपकी सोचे आपके गांव की सोचे,

आपके जिले व प्रदेश के बारे में सोचे, ताकि आपका, आपके गांव का, आपके जिले का व आपके प्रदेश का विकास हो सके।

वर्मा ने कहा कि प्रदेश में आने वाले 2 महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बहुत से लोग बहुत सी पार्टियां आपके बीच में वोट मांगने आएंगें परंतु सोचने व समझना आपको होगाए कि क्या सही है क्या गलत है।

विशाल वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों व दलितों का आरक्षण खत्म करने पर तुली हुई है। परंतु वह इन मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगी,

क्योंकि जिस प्रकार लोकसभा के चुनाव में देश व प्रदेश की जनता ने इस जुमलेबाज सरकार को आइना दिखा दिया है। भाजपा 400 का नारा दे रही थी, परंतु वह हाफ  पर रह गई और अब हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हाफ  से भी साफ  हो जाएगी।

          विशाल वर्मा ने कहा कि 2014 में उस वक्त के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि रानियां क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री लगाई जाएगीए टूरिज्म बनाया जाएगाए नरमे की फैक्ट्री लगाई जाएगी,

ओटू झील में मोटर बोट घुमा करेगी, परंतु यह घोषणाएं धरे की धरी रह गई। ना तो क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री लगा पाई, ना टूरिज्म हब बन पाया और ना ही नरमे की फैक्ट्री लग पाईए तो इन धोखेबाजों एवं जुमलेबाज़ों से आपको बचना होगा

और गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, महिला, पिछड़ों दलितों एवं समाज के हर वर्ग की सच्ची हितैषी कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की सरकार को लाना होगा।

विशाल वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई कोई अकेले विशाल वर्मा की नहीं, सत्यवान की नहींए रोहतास की नहीं या फिर अकेले गांव भुना की नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश की लड़ाई है।

इस लड़ाई में हमने तलवारें नहीं चलानी हमने तो केवल सोच समझकर सही व गलत की पहचान करके आने वाले विधानसभा चुनाव में बटन को दबाना है और इस लड़ाई में जीत हासिल करनी है।

वर्मा ने कहा कि हमें अपने वोट की कीमत को पहचानना होगा। हमारा वोट कोई 500 रुपए का नहीं ना ही 5 किलोग्राम अनाज का है बल्कि हमारा वोट तो मूल्यवान है

और हमें सोच समझकर प्रदेश में आने वाली कांग्रेस की सरकार के पक्ष में हाथ के पंजे के निशान वाला बटन दबाकर उसे लाना होगा।

ताकि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके, हमारे भारतीय संविधान की रक्षा की जा सके, हमारे बच्चों को रोजगार मिल सके और समाज के हर वर्ग का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो सके।


      अंत में विशाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी पोर्टल बंद किए जाएंगे। फैमिली आईडी के नाम पर गुमराह हो रहे प्रदेशवासियों को छुटकारा दिलवाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रकाश सिंह सहारण, सतपाल बिरथिलिया, मनफूल डाल, भागा राम बोयल, वीर सिंह बरावड़, रोहतास सिहंमार, सत्यदेव जालंधरा,

रणवीर बर्थलिया, लालचंद नोखवाल, पवन नोखवाल, तारा चंद बिरवलिया, संदीप बिरवलिया, श्रवण गेदर, सुरेश गेदर व महावीर बरावड़ सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *