मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि, बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे महासम्मेलन की अध्यक्षता
सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता), सिरसा में शिरोमणि शहीद उधम सिंह कंबोज का 84वां राष्ट्र स्तरीय शहीदी दिवस महासम्मेलन आगामी 31 जुलाई को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
महासम्मेलन को लेकर बाबा ब्रह्मदास महाराज ने शहीदी सम्मेलन के केलेंडर का विमोचन अपने कर कमलों से किया। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि शहीदी महासम्मेलन की अध्यक्षता डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे,
जबकि बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
इसके अलावा विशेष आमंत्रित महंत महेश मुनि कुरुक्षेत्र से भी पहुंचेंगे। सम्मेलन में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित देशभर के लाखों लोग शिरकत करेंगे।
महासम्मेलन को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। महासम्मेलन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है।
शिरोमणिी शहीद उधम सिंह कंबोज के 84वें राष्ट्र शहीदी दिवस पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि महासम्मेलन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, लंगर सेवा, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी।