दिनेश घनघस , सिरसा, आम आदमी पार्टी विधान सभा चुनाव प्रचार का जोरदार आगाज करते हुए 26 जुलाई को डबवाली में एक बड़ी रैली करने जा रही है जिसमे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य वक्ता होंगे।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांढा सहित अनेक शीर्ष नेता भी इस रैली को संबोधित करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सचदेवा ने बताया कि डबवाली की अनाज मंडी में होने जा रही
यह रैली जहां आम आदमी पार्टी के जनाधार को प्रदर्शित करेगी वहीं हरियाणा में परम्परागत खानदानी राजनीति का बदल भी प्रस्तुत करेगी।
उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर में जिला भर के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और प्रत्येक गांव और मोहल्लों से पार्टी समर्थक बड़ी संख्या में शिरकत करने पहुंचेंगे।
सचदेवा ने कहा कि संख्या के लिहाज से यह रैली ऐतिहासिक होगी और आगामी विधानसभा चुनावों में आम लोगों की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने कहा कि सिरसा जिला से पार्टी का यह चुनावी शंखनाद जिले की राजनीति में अमूल-चूल बदलाव करने वाला होगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा के लोगों के लिए दी गई पांच गारंटियों की प्रदेश भर चर्चा में हैं और हरियाणा वासी अपने इन असली मुद्दों के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं।