नगर परिषद सोमवार से शुरू करेगा होर्डिंग हटाने का अभियान
सिरसा, 21 जुलाई। अब शहरों में प्राइवेट प्रॉपर्टी पर होर्डिंग लगाने पर पाबंदी होगी। जो होर्डिंग लगे हुए उनको भी हटाया जाएगा। इससे पहले प्रॉपर्टी मालिक को खुद होर्डिंग हटाने के लिए आग्रह किया गया है।
अगर ऐसा नहीं करते तो नगर परिषद की टीम होर्डिंग हटाएगी। यह अभियान 22 जुलाई से आरंभ हो जाएगा।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग के निर्देश के अनुसार अब शहरों में कोई भी लोग अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर होर्डिंग नहीं लगा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि लोगों को आग्रह किया जा रहा है कि वे अपनी प्रॉपर्टी पर लगे होर्डिंग हटा दें अन्यथा सोमवार से नगर परिषद की टीम होर्डिंग हटाने के लिए अभियान चलाएगी।
इस पर जो खर्च आएगा वह प्रॉपर्टी मालिक से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि फिर भी कोई नहीं मानता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।