मुख्यमंत्री आज सिकंदरपुर से शुरुआत करेंगे।
सिरसा- हरियाणा में राधास्वामी सत्संग सत्संग(ब्यास)के केंद्रों में साठ हज़ार पेड़ लगाये जाने के अभियान की शुरुआत रविवार से मुख्यमंत्री नायाब सैनी सिकंदरपुर से करेंगे ।
सिकंदरपुर में राधा स्वामी सत्सन घर का सबसे बड़ा केंद्र है ।यहाँ पर चार हज़ार पेड़ लगाने का लक्ष्य है।उल्लेखनीय है ये सत्संग घर देश भर में हरियाली और एक समान डिज़ाइन और नक़्शे के लिए अपनी विशिष्ट पहचान रखते है ।
सिरसा, के उपायुक्त आर.के. सिंह ने 21 जुलाई को प्रात: 10 बजे सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह यहां पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सत्संग स्थल व मुख्य रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को मुख्य सड़कों का निरीक्षण कर जरूरत अनुसार मरम्मत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग, सिविल सर्जन व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले अनुयायियों के बैठने की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
इसके उपरांत उन्होंने सिकंदरपुर में राधा स्वामी सत्संग के अस्पताल में भी सुविधाओं की जानकारी ली।सत्संग घरों में सारी व्यवस्था सेवादार स्वयं सँभालते है ।