अब दूसरे चरण की पांच दिवसीय पैदल यात्रा 21 जुलाई से होगी आरंभ
सिरसा, 20 जुलाई। पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौ. जगदीश नेहरा का नाम किसी से अपरिचित नहीं है। अब उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके बेटे संदीप नेहरा ने बीड़ा उठाया है। वे कई माह से रानियां हलका में सक्रिय है।
रानियां विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए पूरी तैयारी में हैं। भले ही रानियां हलका से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदारों सूची काफी लंबी है पर संदीप नेहरा प्रबल दावेदार हैं और पार्टी के हर फ्रेम में फिट भी बैठ रहे हैं।
इस लिए संदीप नेहरा को ही रानियां विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मिलने की संभावनाएं सबसे ज्यादा नजर आ रही हैं।
हालांंकि अभी हरियाणा में चुनावी रणभेरी नहीं बजी है पर चुनाव अक्टूबर माह में होने लगभग निश्चित हैं। ऐसे में सभी चाह्वान प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावी रण में उतरने के लिए संदीप नेहरा की भी कसरत कई माह से जारी है।
वे रानियां से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे की तैयारी के तहत अपनी टीम को भी सक्रिय कर चुके हैं। इसी कड़ी में जुलाई माह में ही उन्होंने रानियां हलका में पैदल यात्रा निकाली।
इस पैदल यात्रा में जो उनको जनता का समर्थन मिला उसके बारे में उन्होंने बताया कि इस यात्रा से उनको हलका के गांवों में लोगों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिला। बहुत से लोग ऐसे मिले जो मेरे पिता चौ. जगदीश नेहरा के साथी रहे।
अब वे मुझे उतना ही प्यार दे रहे हैं। इसके अलावा नए लोग भी बहुत जुड़े हैं। खासकर बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से परेशान लोगों ने अपनी पीड़ाएं बताई और वे बीजेपी सरकार से पिंड छुड़वाना चाहते हैं।
ऐसे में लोगों को कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प नजर आ रही है। संदीप नेहरा ने बताया कि अब रानियां हलके के शेष गांवों में पैदल यात्राएं फिर से निकाली जाएंगी। इसी कड़ी में 21 जुलाई को गांव साहूवाला से पैदल यात्रा शुरू कर रहे हैं जो पांच दिन तक हलके में निकाली जाएगी।
उसके बाद फिर यात्रा निकालेंगे और हलके के एक-एक गांव को कवर करेंगे। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा को लेकर लोगों में जोश है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कुमारी सैलजा को रानियां हलका से 27 हजार से अधिक वोटों से बढ़त मिली थी और उस बढ़त को कायम रखने के लिए हम विधानसभा चुनावों तक निरंतर प्रयास जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा में साथ देने के सहयोगियों की तरफ से मेरे साथ संपर्क किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानियां हलका के जो गांव हैं उनमें से काफी गांव पहले रोड़ी हलका में होते थे जहां से मेरे पिता चौ. जगदीश नेहरा ने दो बार चुनाव जीता और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे।
उस दौरान चौ. जगदीश नेहरा के साथ जिन लोगों का साथ रहा वे लोग या उनके परिवार अब मुझे जो प्यार दे रहे हैं उसके बल पर मैं विधानसभा चुनाव ताकत के साथ लडूंगा क्योंकि लोग ही मेरी ताकत हैं।
रानियां से टिकट मिलने के सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है पर मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी को जिस प्रकार का प्रत्याशी चाहिए वो सब बातें मुझ में हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद कुमारी सैलजा का आशीर्वाद भी मुझे मिलता रहा है। जो बहन कुमारी सैलजा आदेश करेंगी उनका पालन करूंगा।