हमलावरों की गिरफ्तारी तक चुप नहीं बैठेगी आप: विरेंद्र कुमार
सिरसा। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट पर 17 जुलाई की सांय 5 बजे दर्जनभर युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के वक्त गांव भरोखंा में धर्मपाल लाट सांय को अपने खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 6 बाइक पर सवार होकर एक दर्जन से अधिक हमलावर जो जंजीरों, डंडों व तेजधार हथियारों से लैस थे,
ने धर्मपाल लाट को घेर लिया। इससे पहले की धर्मपाल लाट कुछ समझ पाते हमलावरों ने उन्हें घेरकर बुरे तरीके से मारना-पीटना शुरू कर दिया।
घटना को देखकर आसपास के खेतों में काम कर रही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसपर हमलावर घायलावस्था में धर्मपाल लाट को छोडक़र मौके से भाग गए।
शोर शराबा सुनकर गांव वासी एकत्रित हुए और उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी और धर्मपाल लाट को जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया।
मेडिकल जांच में धर्मपाल के सिर में काफी अंदरूनी चोटें, पीठ पर गहरी चोटों के निशान और कंधे पर तेजधार हथियार की चोटें पाई गई है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार एडवोकेट ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करते हुए एक-एक हमलावर को तुरंत गिरफ्तार करे।
जब तक पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।