धन्यवाद सम्मेलन व विधानसभा चुनावों को लेकर:

धन्यवाद सम्मेलन | Khabrain Hindustan | K.V. Singh | विधानसभा चुनावों |

डा. केवी सिंह करेंगे सिरसा विस के गांवों का दो दिवसीय दौरा

सिरसा। लोकसभा चुनावों में हुई प्रचंड जीत को लेकर आगामी 26 जुलाई को हिसार रोड स्थित पर्ल रिजोर्ट में कांग्रेस पार्टी की

ओर से आयोजित किए जा रहे धन्यवाद सम्मेलन का न्यौता देने व विधानसभा चुनावों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी

सिंह सिरसा विधानसभा के गांवों में दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ राजकुमार शर्मा, गजानंद सोनी, मोहनलाल

सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने बताया कि इस धन्यवाद सम्मेलन

में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित पार्टी के तमाम नेतागण अपनी उपस्थिति

दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को गांव बेगू, नेजियाखेड़ा, अली मोहम्मद, चाडीवाल, ताजियाखेड़ा, साहुवाला-2,

कैरांवाली, नारायणखेड़ा, नहराना का दौरा कर ग्रामीणों को धन्यवाद सम्मेलन का न्यौता देंगे। इसी प्रकार 20 जुलाई को गांव

कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, कंवरपुरा, कुसुंबी, जोधकां, मोचीवाली, डिंगमंडी, कुकड़थाना, शेरपुरा, गदली का दौरा कर ग्रामीणों

से जनसंपर्क करेंगे। चावला ने भी ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस धन्यवाद सम्मेलन में बढ़चढक़र अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर आए हुए नेताओं के विचार सुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *