सिरसा, 17 जुलाई। सिरसा विधाानसभा क्षेत्र के गांव अली मोहम्मद (के शवपुरम) में निर्माणाधीन बाबा रामदेव मंदिर में सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता
व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्यसेवक गोबिंद कांडा ने एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया है। जिसके लिए पूर्व सरपंच बाबूलाल और उनके साथ आए नायक समाज के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
गांव अली मोहम्मद (के शवपुरम) के नायक समाज के लोग पूर्व सरपंच बाबूलाल के नेतृत्व में रानियां रोड स्थित एमडीएलआर कार्यालय में पहुंचे। नायक समाज की ओर से प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण कुमार नायक, राजेंद्र कुमार नायक, रोहताश नायक, हनुमान नायक, रणजीत नायक आदि शामिल थे।
उन्होंने गोबिंद कांडा को बताया कि गांव में नायक समाज की ओर से बाबा रामदेव जी के मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, अभी छत डालने का कार्य शेष है।
गोबिंद कांडा ने इस मंदिर में निर्माण में नायक समाज के प्रतिमंडल को एक लाख रुपये की धनराशि भेंट की। जिसके लिए सरपंच बाबूलाल और उनके साथ आए लोगों ने गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।