कांग्रेस की जीत ने बीजेपी को दिखाया आईना: सैलजा

बीजेपी | Khabrain Hindustan | कांग्रेस की जीत | सांसद कुमारी सैलजा |

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने उत्तराखंड उपचुनाव में मंगलौर एवं बद्रीनाथ सीट पर काजी निजामुद्दीन एवं लखपत सिंह बुटोला को जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह जीत उत्तराखंड के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। इस उप चुनाव ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है कि जनता बीजेपी से कितनी दुखी है और कांग्रेस से उम्मीदें हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि उत्तराखंड उपचुनाव के नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है।

उन्होंने कहा कि हम पूरी कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताया

और अन्याय के खिलाफ संघर्षरत हमारे शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी को समर्थन दिया।

सांसद कुमारी सैलजा ने उत्तराखंड की जनता जनार्दन, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी के तमाम नेता आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *