न्याय चौपाल कार्यक्रम के तहत मोहित शर्मा शुरू करेंगे जनसंपर्क अभियान

मोहित शर्मा | Khabrain Hindustan | न्याय चौपाल कार्यक्रम | जनसंपर्क अभियान |

दिनेश घणघस, सिरसा, 13 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के न्याय चौपाल कार्यक्रम के तहत पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा रविवार 14 जुलाई से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। रविवार को दोनों नेता गांव नटार का दौरा करेंगे। जबकि 15 जुलाई सोमवार को मोडिया खेड़ा, 16 जुलाई मंगलवार को चौबुर्जा, 17 जुलाई बुधवार को धिगतानियां, 18 जुलाई वीरवार को सलार पुर, 19 जुलाई शुक्रवार को राम नगरिया व 20 जुलाई शनिवार को केलनियां गांवों में जनसंपर्क करेंगे।

मोहित शर्मा ने बताया कि इस साप्ताहिक जनसंपर्क अभियान के दौरान सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट किया जाएगा और उन्हें कांग्रेस के घोषणा पत्र से अवगत करवाने के साथ सुझाव भी मांगे जाएंगे।

इसके अलावा ग्रामीणों को कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत भाजपा शासन से पूछे गए 15 सवालों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

मोहित शर्मा ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान बारी बारी से हलके के गांवों में जाकर जहां आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सहयोग व समर्थन की अपील की जाएगी,

वहीं ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाकर इन्हें घोषणा पत्र में शामिल करवाने का प्रयास किया जाएगा और प्रदेश में कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करवाया जाएगा।

मोहित शर्मा व राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा अब सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है। जनता से किए गए झूठे वादों व चहुं ओर अराजकता व अव्यवस्था के माहौल के चलते मुख्यमंत्री को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जागरूक जनता इस जनविरोधी शासन का खात्मा करके ही दम लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *