टोहाना, 11 जुलाई,(विजय रंगा)। हरियाणा प्रदेश में आगामी कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनावों की अधिकारिक घोषणा होने वाली है। परंतु हर राजनैतिक दल व प्रत्याशी अपनी अपनी गोटियां फिट करना शुरू हो गए है ताकि समय रहते अपना राजनैतिक दांव चल सके।
अब चुनावों में गिने चुने दिन रह गए हैं । इसलिए टोहाना की जनता में सबसे ज्यादा जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि आने वाले समय में किस पार्टी का जनाधार होगा ।
दूसरे शब्दों में कहें तो किस पार्टी की सरकार बनेगी। हरियाणा प्रदेश में किसी भी राजनैतिक दल की सरकार बने टोहाना हलके का जुगाड़ सरकार के साथ हर बार बना ही रहता है।
इसलिए यहां की जनता में इस बार के कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशीयों को लेकर भांति-भांति के विचार सुनने में आ रहें हैं।
सबसे पहले कुछ लोगों का मानना है कि पूर्व में कांग्रेस से विधायक व हुड्डा मंत्रीमंडल में कृषि मंत्री रहे परमवीर सिंह या उनके परिवार का कोई सदस्य टिकट हथियाने में सफल रहेगा।
परंतु समय और समीकरण कुछ और ही इशारा कर रहे हैं । परमवीर सिंह के शादी सिंह के पुत्र विक्रम सिंह भी टिकट के लिए भीम सिंह फाउंडेशन के बैनर को टोहाना की दिवारों पर उतार चुके हैं।
भाजपा का प्रत्याशी सरकार में कार्यकर्ताओं की पकड़ वाला कोई एक होगा। इस लिए जनता इधर से इतनी उत्सुक नजर नहीं आती। कांग्रेस पार्टी से हरपाल सिंह बुडानिया हुड्डा व कांग्रेस हाईकमान के सबसे नजदीकी माने जाते हैं।
बबली को कहीं भी टिकट मिला तो वैल एंड गुड अन्यथा वे निर्दलीय ही मैदान में कुदेंगें। आम आदमी पार्टी से सुखविंदर सिंह गिल व इनेलो से चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के दौहते कुनाल कर्ण सिंह युवा होने के साथ साथ सब पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
कांग्रेस से बलजिंदर सिंह ठरवी व बलदेव सिंह दंदीवाल छुपे रूस्तम साबित हो सकतें, दोनों युवा हैं तथा टोहाना हलके में अच्छा राजनैतिक दबदबा रखते हैं। अब देखना यह कि आने वाले चुनावों में जनता जनार्दन का क्या मूड रहेगा।
बाकी देखने की बात यह है कि टोहाना की हर बार की सरकार में किसी न किसी एंगल से जुड़ाव जरूर रहता है।