सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हैलो सिरसा टीम की ओर से अनेक स्थानों पर पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया।
हैलो सिरसा टीम से अविनाश फुटेला ने टीम की ओर से जन्मदिन के अवसर पर अमीर चावला को बधाई देने के साथ-साथ एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया।
इस मौके पर अमीर चावला ने कहा कि हैलो सिरसा टीम का प्रयास बेहद सराहनीय है। शहर में सैकड़ों संस्थाएं हंै, अगर
सभी संस्थाएं पर्यावरण बचाने के लिए इसी प्रकार आगे आएं तो शहर को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। चावला ने कहा
कि इस प्रकार के अभियानों में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का
दायित्व है। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। टीम हैलो सिरसा से अविनाश फुटेला ने बताया कि
टीम की ओर से इस सीजन में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों में अभियान के प्रति जागरूकता आने लगी है
और लोग इस अभियान में साथ जुडक़र सहयोग कर रहे हंै। इस मौके पर रिया सिंह, राकेश भाटिया, मनोज ईगल, गोरू
बजाज, विकास खुराना, अशोक मदान, रवि फुटेला, प्रवीन ड्राईक्लीन वाले, वंश गुप्ता, रघु, सुरिंद्र बब्बर, लवली सोनी, डा.
मुस्कान, लवली मेहंदीरत्त्ता सहित अन्य टीम सदस्य उपस्थित थे।