कुटिया की भव्यता देखकर हुए नतमस्तक, समाधि पर जाकर नवाया शीश
सिरसा, 05 जुलाई। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण रा’यमंत्री बिसंबर सिंह वाल्मीकि शुक्रवार सुबह रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचे
जहां उन्होंने श्री बाबा तारा जी की समाधि पर पूजा अर्चना कर शीश नवाया। कुटिया की भव्यता देखकर वे कई नतमस्तक हुए।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सरकार
बनाएगी, लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नहीं सुधरे तक उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
राज्यमंत्री बिसंबर सिंह वाल्मीकि शुक्रवार सुबह विधायक गोपाल कांडा के निवास अलख निरंजन भवन में पहुंचे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग और अन्य लोग मौजूद थे।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। बाद में राज्य मंत्री और उनके साथ आए लोगों ने जलपान किया।
अलख निरंजन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनकल्याण कार्य तेजी से हो रहे है, सबका साथ सबका विकास की नीति पर प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी प्रदेश की 36 बिरादरी के बारे में सोचते है उनके लिए दिन रात काम करते हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर कितना तैयार है के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी इसमें कोई दो राय नहीं है।
अधिकारी बेलगाम होकर मनमर्जी से काम कर रहे है और जनता परेशान हो रही है को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से साफ संदेश दिया हुआ है कि जनता के सेवक है,
जनता की सेवा करनी होगी जो भी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा उनके मित्र है आज सिरसा आना हुआ तो गोबिंद से मिलने की इच्छा हुई।
बाद में राज्य मंत्री बिसंबर सिंह वाल्मीकि श्री बाबा तारा जी कुटिया समाधि पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर समाधि पर शीश नवाया।
गोबिंद कांडा ने उन्हें श्री बाबा तारा जी के जीवन और उनके चमत्कारों के बारे में जानकारी दी। उन्हें श्री बाबा तारा जी का पूरा आवास और वहां पर रखी वस्तुओं को दिखाया।
कुटिया की भव्यता देखकर मंत्री कई बार गदगद हुए। बाद में गोबिंद कांडा ने मंत्री और उनके साथ आए सभी लोगों को शॉल ओढ़ाकर और प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया।