अगर बीजेपी पर राहुल की बात लागू है तो कहा जा सकता है कि बीजेपी को सच्चाई कड़वी लग रही है
नई दिल्ली, 2 जुलाई। संसद में राहुल गांधी द्वारा सोमवार को बीजेपी पर जो कटाक्ष किए गए उसके बाद बीजेपी ने राहुल को घेरने की कोशिश की।
यहां तक कि राहुल गांधी के वक्तव्य को लोकसभा की कार्यप्रणाली से हटा दिया गया।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिरसा की सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। वह जो भी बात कहते हैं पूरी जिम्मेवारी के साथ कहते हैं।
सत्तापक्ष को अगर सच्चाई कड़वी लग रही है तो इसका मतलब यह नहीं कि वे अपनी सरकार का सत्ता का इस्तेमाल करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाएं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है स्पीकर को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
राहुल जी ने जो कहा है वह पूरा देश कह रहा है सारा देश समझता है।
हिंदुत्व मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा कही गई बात अगर बीजेपी पर लागू ही नहीं है तो उनको दिक्कत किस बात की और अगर बीजेपी पर लागू है तो कहा जा सकता है कि सच्चई कड़वी लग रही है।