हिसार। हिसार के सांसद जय प्रकाश ने कहा कि हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को नैतिकता के आधार पर मंत्रीपद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
क्योंकि उन्होंने रानियां विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद वह बीजेपी की टिकट पर हिसार से चुनाव लड़े लेकिन चुनाव हार गए।
पर फिर भी वह मंत्री पद बिराजमान है। इसको लेकर हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने रणजीत सिंह चौटाला के बिजली मंत्री पद पर बने रहने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
सांसद जेपी शनिवार को हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों से मिले।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह चौटाला न तो विधायक हैं और न ही वह लोकसभा का चुनाव जीत पाए ऐसे में नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
सांसद जयप्रकाश ने कहा कि रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा देकर ही हिसार से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और उनका विधायक पद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया और अब वह पूर्व विधायक हैं, ऐसे में वह मंत्री पद पर कैसे बने रह सकते हैं?
जयप्रकाश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे साफ होता है कि भाजपा में लोकलाज नाम की चीज नहीं है।
चुनाव से पहले नैतिकता की दुहाई देने वाले रणजीत सिंह को अब क्या हुआ कि वे मंत्री पद को छोड़ नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार जो मुझे बार-बार भलाबुरा बोलता रहा, अब जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। ऐसे में यदि रणजीत सिंह में नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा देकर घर बैठ जाना चाहिए।