दो अवैध पिस्तौल व छह कारतूसों सहित एक काबू

अवैध | Khabrain Hindustan | स्टाफ टीम | पिस्तौल | छह कारतूसों | एसपी विक्रांत भूषण |

जमानत पर जेल से बाहर आया आरोपी 25 आपराधिक मामलों में है संलिप्त है

सिरसा, 28 जून। जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने सूचना के आधार पर जेल से जमानत पर बाहर आए हुए तथा अनेक आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गांव बड़ागुढा क्षेत्र से काबू कर उसके कब्जा से दो अवैध पिस्तौल व छह कारतूस बरामद किए है ।

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मक्खन सिंह पुत्र मोधा सिंह निवासी गांव बड़ागुढा जिला सिरसा के रूप में हुई है ।

एसपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव बड़ागुढा क्षेत्र में मौजूद थी

तो इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि बड़ागुढा निवासी मक्खन सिंह जोकि आपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा अवैध हथियार के बल पर किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है ।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को गांव बड़ागुढा से काबू कर जब नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 315 तथा 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल और छह कारतूस बरामद हुए ।

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि इस मामले में पकड़े आरोपी मक्खन सिंह के खिलाफ थाना बड़ागुढा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मक्खन सिंह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है तथा उसके खिलाफ, हत्या, जानलेवा हमला, डकैती, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम, मादक पदार्थ अधिनियम तथा अन्य आपराधिक मामलों के तहत बड़ागुढा, रोड़ी, सदर सिरसा, डबवाली तथा पंजाब के सरदूलगढ, संगरुर व बठिंडा थानों में पहले से ही करीब 25 मामले दर्ज है।

उन्होंने बताया कि आरोपी का अन्य थानों से भी आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मक्खन सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असला के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *