विधानसभा चुनावों में दिखाएं एकजुटता, गुटबाजी सहन नहीं की जाएगी: राहुल गांधी
नई दिल्ली, 27 जून। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में बीती शाम को कांग्रेस हाई कमान ने हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक में हरियाणा के 38 नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने लोकसभा चुनाव से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने चर्चा शुरू की और सभी से बारी-बारी चुनावों को लेकर फीडबैक लिया।
इस दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को बधाई दी। हरियाणा के कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी में गुटबाजी किसी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।
राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एकजुटता बनाने, जनता के मुद्दों के लिए लडने, लोगों के बीच रहने और टिकट वितरण में सावधानी से आगे बढने की सलाह दी है।
राहुल गांधी ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर विशेष कर मीडिया के समक्ष एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से बचें।
राहुल गांधी ने कहा कि गुटबाजी और आपसी झगडे छोडकर हरियाणा के मुद्दों पर लडाई लडें। राहुल गांधी ने नेताओं को कहा कि वे हरियाणा सरकार की खामियों को उजागर करें।
हरियाणा लोकसभा चुनाव में जो मुद्दे रहे हैं उनको ज्वलंत रखा जाए। किसानों, जवानों और बेटियों के मुद्दें को उठाएं। लोगों के बीच जाएं और सरकार की नाकामियों को मजबूती से उजागर करें।
राहुल गांधी ने दल बदलने वाले नेताओं को भी नसीहत दी। उन्होंने किरण चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे समय में पार्टी को छोडक़र जाने वालों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।
जिसको पार्टी की नीति और फैसले पसंद नहीं, वे पार्टी छोडक़र जा सकते है। राहुल गांधी ने साफ कहा कि जो बुरे समय में पार्टी के साथ नहीं खडा है और अवसरवादी है उसके लिए पार्टी के लिए हमेशा के लिए दरवाजे बंद हैं।
प्रदेश प्रभारी बाबरियों ने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही हरियाणा का दौरान करेंगे। हम एक बडा कार्यक्रम प्रदेश में करेंगे। प्रदेश में अग्निवीर, किसानों, बेटियों पर अत्याचार, शिक्षा, आरोग्य और अर्बन लोकल बॉडीज के मुद्दों को उठाएंगे।
दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है। परिवार में आपस में झगडे होते हैं मगर सब एक होकर एक छत के नीचे रहते हैं ।
बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस यूनिटी के साथ लडेगी।