सिरसा । द प्रैस क्लब रानियां के तत्वाधान में सुखचैन सिंह विर्क व माता बलविंद्र कौर मेमोरियल ट्रस्ट व उदय क्लब द्वारा एस.एस. जैन सभा के सहयोग से एस.एस. जैन सभा में रक्तदान शिविर लगाया गया।
जिसमें जिला रेडक्रॉस की टीम ने अपनी सेवाएं दी। यह रक्तदान शिविर स्व. माता बलविंद्र कौर धर्मपत्नी सुखचैन सिंह विर्क की स्मृति में लगाया गया।
इस शिविर में मुख्यातिथि के रूप में विशाल वर्मा, पूर्व चेयरमैन ओ.बी.सी. सैल व वशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा व जसवंत कस्वां राष्ट्रीय अध्यक्ष कस्वां खाप ने शिरकत की।
रक्तदान का शुभारंभ सर्वप्रथम स्व. बलविंद्र कौर विर्क के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया।
इस शिविर में द प्रैस क्लब के प्रधान भूपेंद्र विर्क, सरंक्षण संजय सिंगला, नरेश जैन, संजय सैनी, राजेंद्र गाबा, अमन बांसल, नितिन गाबा, हीरा सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस रक्तदान शिविर में रानियां व नजदीकी गांवों के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस मौके पर मुख्यातिथि विशाल वर्मा, पूर्व चेयरमैन ओ.बी.सी. सैल व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा व जसवंत कस्वां राष्ट्रीय अध्यक्ष कस्वां खाप ने स्व. बलविंद्र कौर के बारे में कहा कि स्व. बलविंद्र कौर नेक व धाॢमक विचारों वाली महान महिला थी ।
उन्होंने अपने परिवार में सभी को अच्छे संस्कार दिए और मानवता की सेवा में सदैव अग्रणी रही। आज भी सभी रक्तदान करके उन्हें सच्ची श्रद्वांजलि दे रहे है।
उन्होंने रक्तदान के संबंध में कहा कि मनुष्य का अनमोल जीवन बचाने में सहायक साबित होगा। नियमित रक्तदान मनुष्य को घातक बीमारियों से बचाता है और रक्तदान ऐसा महादान है, जिसके माध्यम से किसी का जीवन बचाया जा सकता है।
नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है जो रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है।
इस मौके पर सभी रक्तदानियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के हैप्पी रानियां, सोनू ग्रोवर, अमित मेहता, पूर्व सरपंच जसवंत विर्क, पूर्व प्रधान बिक्रमजीत मोमी, मंगल विर्क, पूर्व सरपंच सुभाष, राजन कालड़ा,
बार एसोसिएशन के प्रधान रिंकल बांगा, पूर्व प्रधान हरपाल सिंह रंधावा, डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, भवानी बांसल, गुरमुख विर्क, गुरबक्शीश, जगजीत सिंह पूर्व चेयरमैन, बिशन भिंडर, उदय विर्क, महिंद्र सिंह विर्क, रणजीत कंबोज, कमल अरोड़ा, प्रवीण मेहता, गोबिंद किशन, डॉ. हरविंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।