सरकार के तुगलकी फरमान के चलते लोग नहीं बेच पा रहे प्लॉट
बेटी की शादी करनी हो या बीमार का इलाज करवाना हो पर सरकार की बेतुका फैसला आ रहा है आड़े
सिरसा, 14 जून। बीजेपी सरकार द्वारा हरियाणा में प्लॉटों की रजिस्ट्रियां बंद करके बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है।
इससे लोगों को जो परेशानियां हुर्ई उनको भाजपा नहीं समझ सकती क्योंकि जमीन से जुड़े व्यक्ति को क्या समस्याएं जमीन से जुड़े नेता ही समझ सकते है।
इस मामले में कुमारी सैलजा ने कहा कि इसी भाजपा सरकार ने प्रदेश में रजिस्ट्री बंद की। कृषि योग्य जमीन की खरीद-फरोख्त आम आदमी न कर सके, इसलिए भारी भरकम नियमों की शर्त लगा दी।
अपनी मेहनत की कमाई से शहरों में घर बनाने का सपना पूरा करने वालों के अरमान एक ही झटके में बुल्डोजर चलाकर धाराशाही कर दिए।
उनकी जीवन भर की कमाई से बने घर को अवैध घोषित कर दिया जाता।
नए सेक्टर न काटे जाने से कॉलोनियां बसी, लेकिन नियमित नहीं करने की सौगंध प्रदेश सरकार ने खा ली।
नव निर्वाचित सांसद ने कहा कि 10 साल में जो भी तुगलकी फरमान भाजपा ने प्रदेश के लोगों पर थोपे, अब उन्हें वापस लेने की होड़ मची है।
किसी दिन कॉलोनियों को नियमित करने के बयान दे रहे हैं, किसी दिन रजिस्ट्री खोल रहे हैं।
किसी दिन नए अस्पताल बनाने का ऐलान कर रहे हैं, किसी दिन पीपीपी व प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त करने को शिविर लगाने का ऐलान कर रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता 10 साल तक लगातार दिए दुखों को अब भूलने वाली नहीं है।
अब इनके किसी भी झांसे में आए बिना लोग भाजपा की प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसा सबक सिखाएंगे कि ये दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएंगे।