टोहाना, 13 जून। टोहाना में कार्यकर्ताओं के संबोधन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जब प्रैस कान्फ्रेंस होने के लिए
जब वहीं एक कक्ष में बलजिंदर सिंह ठरवी, निशान सिंह, सुबे सिंह समैण, कृष्ण नांगली सभी प्रैस कान्फ्रें स रूम में बैठे थे तभी
किसी ने कान्फ्रेंस रूम के अंदर से किसी कार्यकर्ता ने चिटकनी लगा दी और बाहर खड़े पूर्व मंत्री व टोहाना के पूर्व विधायक
अंदर आने के लिए दरवाजा खटखटाते रहे परंतु काफी देर तक जब किसी ने प्रैस कान्फ्रेेंंस रूम का द्वार न खोला तो परमवीर
सिंह समर्थकों ने कांच का दरवाजा तोड़ दिया। जिससे वहां कान्फ्रेेंंस में थकावट आई, जैसे तैसे पूर्व विधायक परमवीर सिंह को
अंदर बैठाया परंतु परमवीर सिंह के समर्थक हल्ला करते रहे मौके पर सांसद कुमारी सैलजा ने सभी को शांत रहने को कहा
तथा परमवीर सिंह को कहा कि छोटी मोटी बातों को इग्नोर किया करो। सैलजा ने सभी कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया कि वे
अनुशासन से रहे और मेहनत व एकजुटता से आगे चुनावों की तैयारी करें। प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाब
देते हुए सैैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में चारों तरफ बेरोजग़ारी व महंगाई से जनता परेशान हैं जिसका जबाब प्रदेश की
जनता जबाब मांग रही है उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।