एसपी ने थाना प्रभारियों व जांच अधिकारियों को पढाया नए कानूनों का पाठ

एसपी | Khabrain Hindustan | पढाया नए कानूनों का पाठ |

सिरसा, 11 जून। तीन नए कानूनों को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मंगलवार को सीडीएलयू के ऑडोटोरियम हाल में

जिला पुलिस के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा अन्य जांच अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें विस्तार से

जानकारी देकर नए कानूनों का विस्तार से पाठ पढाया। इस अवसर पर पुलिस पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि

आगामी एक जुलाई से देश भर में तीन नए कानून लागू हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस के अधिकारियों और

कर्मचारियों को लगातार सेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन कर लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि

भारतीय दंड संहिता, भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता,

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू किया जा रहे है । उन्होंने बताया कि नए कानून किस

प्रकार पुराने कानूनों से भिन्न है। इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । उन्होंने

बताया कि नए कानूनों के तहत कौन से कृत्य को अपराध की परिधि में शामिल किया है और पुलिस के अपराध अनुसंधान के

दायरे को किस प्रकार वर्णित किया गया है, इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

ने बताया कि किस प्रकार नए कानूनों में आईटी व डिजिटल संसाधनों का प्रयोग कानून के रूप में मान्य बनाया गया है, इस

संबंध में भी पुलिस कर्मियों को जागरुक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों

में भी नए कानूनों के तहत जो संशोधन किए गए हैं, उनको लेकर भी महिला पुलिस कर्मियों तथा अन्य पुलिस कर्मियों को

प्रशिक्षित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि नए कानूनों के संबध में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित

करने के लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मधुबन, सुनारिया व भोंडसी में जिला पुलिस के जवानों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किए

जा रहे हैं, जो भविष्य में समय-समय पर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग,

डीएसपी ऐलनाबाद संजीव बल्हारा, डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र तथा सभी थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *