विधायक नैना चौटाला ने अपने दोनों बेटे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला व दोनों बहुओं के साथ किया मतदान
सिरसा, 25 मई। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में जहां मतदाता उत्साह के साथ मतदान करते दिखे वहीं चौटाला परिवार के कई सदस्य भी शनिवार को सिरसा में बाल भवन स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे।
चौटाला परिवार की बात करें तो हिसार से बीजेपी के प्रत्याशी एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब साढे सात बजे सिरसा के बाल भवन में अपने बूथ में मतदान करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आह्वान किया कि सभी अपने-अपने बूथों पर वोट करने पहुंचे।
वहीं जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला अपनी पत्नी विधायक नैना चौटाला व पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला और दोनों बहुओं के साथ वोट करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। हमें उम्मीद है कि जेजेपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। नैना चौटाला ने कहा कि वह यहां पर मतदान के बाद हिसार लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचेगी।
बता दें कि चौ. देवीलाल के परिवार में चौ. रणजीत सिंह व डॉ. अजय सिंह चौटाला के परिवार के वोट सिरसा में है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व अन्य चौटाला परिवार के वोट सिरसा के गांव चौटाला में हैं। वोटों की लिहाज से गांव चौटाला सिरसा जिले का सबसे बड़ा गांव है।