सिरसा लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जहां युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है वहीं 85 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाता व दिव्यांग भी इसमें पीछे नहीं है उनमें भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
उक्त वक्तव्य बूथ लेवल ऑफिसर गोविल सिसोदिया ने कहे।
सिसोदिया ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार 85 वर्ग से अधिक आयु वर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें घर बैठे ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। जिन्होंने फार्म डी पहले ही भरा हुआ था।
सिसोदिया ने बताया कि इसी कड़ी में 90 वर्षीय बुजुर्ग धनराज पुत्र सांवर राम बूथ नंबर 79 निवासी द्वारकापुरी के निवास स्थान पर पहुंची। टीम द्वारा वोटर लिस्ट में नाम व आधार कार्ड से पहचान की गई।
इसके पश्चात नियमानुसार गुप्त रूप से मतदान करवाया गया। सिसोदिया ने बताया कि जिला सिरसा से 293 दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 742 मतदाता है जिनकी घर से ही मतदान की यह प्रक्रिया आगामी 20 तारीख तक चलेगी।