गांव जमाल में दिख रहा नंदलाल बैनीवाल का जलवा, तो कुछ गांवों में मीनू का भी दिखा असर
सिरसा, 16 मई। हरियाणा के सिरसा की लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है। कारण है एक तरफ कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा तो दूसरी तरफ कांग्रेस में रहते समय प्रदेशाध्यक्ष रहे व सिरसा लोकसभा से पूर्व में सांसद रहे बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर।
दोनों में कांटे की टक्कर बनती जा रही है। कहीं पर कांग्रेस मजबूत दिख रही है तो कहीं पर बीजेपी। डॉ. तंवर को मोदी के नाम पर वोट डालने वाले साइलेंट वोटरों को बेनीफिट मिलता दिख रहा है वहीं पर कुमारी सैलजा की लहर इस बार सिर चढ़ कर बोल रही है।
आज हम बात करेंगे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पैंतालीसा एरिया की। इस क्षेत्र में 45 गांव है, इस लिए इस क्षेत्र को पैंतालीसा बोला जाता है।
समझौते के तहत राजा गंगा सिंह के समय में गंगा सिंह की रियासत से पटियाला रियासत में आए इन पैंतालीस गांवों को तब से ही पैंतालीसा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सीमा से सटा हुआ है। राजनीति की बात करें तो यह क्षेत्र चौ. देवीलाल के समय से ही यहां चौटाला परिवार का ज्यादा प्रभाव रहा है। अब भी यह क्षेत्र इनेलो का गढ़ माना जाता है।
पर बात अगर लोकसभा चुनावों की करें तो इस बार इस क्षेत्र के मतदाताओं का मन बदला बदला सा लग रहा है। लोग इस बार इनेलो की बजाय कांग्रेस को वोट देने की बात कर रहे है। लोगों का कहना है कि बीजेपी को कांग्रेस ही हरा सकती है, इस लिए इस बार कांग्रेस को वोट देंगे।
गांव ढुकड़ा में हुक्का गुडग़ुड़ा रहे लोगों ने कहा कि बीजेपी ने 10 सालों में कागजी कार्रवाई इतनी बढ़ा दी है कि हम काम काज छोड़ रोज ई दिशा केंद्र में ही चक्कर काटते रहते है। सरकार हमें बेवजह ही परेशान करती आ रही है।
फसलें बिक नहीं रही। जो बिक जाती है उसकी पेमेंट नहीं आ रही। किसानों की आमदन दोगुणी तो नहीं हुई पर आधी जरूर हो गई है। बीजेपी के समय में जितनी परेशानियों किसानों को हुई है उतनी परेशानियां पहले कभी नहीं हुई।
इसी प्रकार गांव जमाल के चौक में पीपल तले ताश खेल रहे लोगों से पूछा गया तो उनमें से चार लोगों ने कहा कि हम मोदी जी को प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद करते है। इस लिए हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला पार्षद नंद लाल बैनीवाल इस समय बीजेपी में है और हम उन साथ नहीं छोड़ सकते। इस लिए भी हम बीजेपी का समर्थन करेंगे। बीजेपी ने युवाओं को बिना पर्ची नौकरियां दी है।
विकास करवाए है। लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ मिल रहा है। कुल मिला कर गांव जमाल में बीजेपी की स्थिति बेहतर दिख रही। इसके पिछे गांव के पूर्व सरपंच व मौजूदा जिला पार्षद नंद लाल बैनीवाल का लोगों के साथ लगाव सामने आया।
इसके चोपटा में हुक्का बैठक में उपस्थित तीन लोगों ने कहा कि इस बार हमारे क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़त मिलेगी। इसके पिछे कारण है कि बीजेपी ने लोगों को परेशान करने सिवाय कुछ नहीं किया।
खासकर किसान वर्ग को तो बीजेपी के नेता दुश्मन समझने लगे। किसानों की अनदेखी की जाती रही। 2019 के चुनावों में जीतने के बाद सुनीता दुग्गल नहीं क्षेत्र की सुध नहीं ली।