हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का वार्षिक परिणाम घोषित, पंचकुला अव्वल

परिणाम | Khabrain Hindustan | HBSE | 10TH | Result | Panchkula | Top |

भिवानी, 12 मई। जैसे ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ उठी। इस बार 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा है।

बोर्ड के अनुसार 95.22 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। अब उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्लानिंग करने लगे है।

कोई मेडिकल लेकर डॉक्टर बनने की राह को नापेंगे तो कोई नॉन मेडिकल लेकर इंजिनियर या अन्य कोर्स की राह की ओर बढेगा। कॉमर्श लेकर सीए बनने का सपना रखने वाले विद्यार्थियों की भी अच्छी खासी संख्या है।


बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव के अनुसार इस बार 3,27,139 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। हरियाणा बोर्ड की तरफ से इस बार सीबीएसई पैटर्न पर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग का कार्य 8 मई तक निपटा दिया गया था। बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है।


शिक्षा बोर्ड की मार्च-2024 की वार्षिक परीक्षा में 10वीं नियमित में 3,03,869 और मुक्त विद्यालय में 23,270 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 3,27,139 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

जबकि, मार्च-2023 में 2,86,425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 1,87,401 परीक्षार्थी पास हुए थे। इनकी पास प्रतिशतता 52.13 दर्ज की गई थी। जबकि, 37,342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट भी आई थी। 61,682 परीक्षार्थी फेल हुए थे।


इस बार सिर्फ काफी कम 4.78 विद्यार्थी फेल हुए है। असफल रहने वाले विद्यार्थियों के लिए जून-जुलाई में फिर से 10वीं के सभी विषयों के साथ परीक्षा होगी, जिसमें इन्हें अपना साल खराब होने से बचाने और फिर से एग्जाम पास करने का दूसरा मौका भी मिलेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
सेकेंडरी (शैक्षिक) रेग्युलर एग्जाम में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 पास हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम इसेंशियल रिपीट रहा, यानी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी।


पास प्रतिशतता में जिला पंचकूला टॉप और नूंह सबसे पीछे रहा है। यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *