बीजेपी ने जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम किया, हम फिर से करेंगे भाईचारे को कायम: कुमारी सैलजा

बीजेपी | Khabrain Hindustan | Kumari Selja \ Divide Caste Religion |

कहा यह चुनाव मेरा अकेली का नहीं बल्कि आप सबका है

डबवाली, 12 मई। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने रविवार को डबवाली हलका के विभिन्न गांवों में जनसभाएं कर वोटों के लिए अपील की।

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे चुनाव लडऩे के लिए जो आह्वान किया उसके आधार पर पार्टी ने मुझे यहां से उम्मीदवार घोषित किया है। अब यह चुनाव मेरा अकेली का नहीं बल्कि आप सबका है।

आप लोगों ने मेरे पिता जी चौ. दलबीर सिंह व मुझे अब तक जितना प्यार दिया उसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी के 10 साल के कुशासन को खत्म करना है।

बीजेपी ने जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। इस लिए हमें फिर से भाईचारा कायम करना है। गांव भाईचारे से बसते है न कि बांटने से। बीजेपी बेतुकी बातें करती है काम की बात नहीं करती।

कोई काम करवाए हों तो काम ही काम की बात कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में अंहकार व बौखलाहट नजर आने लगी है। बीजेपी ने अपने शासन में किसी का भी भला नहीं किया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन के साथ सत्ता में आएगी उसके बाद सभी के लिए लाभकारी योजनाएं लागू की जाएंगी और प्रदेश व देश का विकास करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के पांच न्याय के तहत 25 गारंटियों को लागू किया जाएगा ताकि सभी वर्ग खुशहाल हो सकें और देश एक बार फिर विकास की रफ्तार पकड़ सके।

उन्होंने कहा कि हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए देकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जाएगा। सिलेंडर के रेट आधे करके महिलाओं को मंहगाई से राहत देने का काम करेंगे ।

बीजेपी वाले तो महिलाओं के मंगलसूत्र पर टिप्पणियां करके महिलाओं का अपमान कर रहे है। इसी प्रकार आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाने का काम करेंगे। कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन की बहाली को लागू करेंगे ।

कुमारी सैलजा ने रविवार को बनवाला, रिसालिया खेड़ा, रत्ता खेड़ा, राजपुरा, रामपुरा बिश्नोइयां, मुन्नावाली, बिज्जूवाली सहित विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित लोगों से 25 मई हो मतदान के दिन कांग्रेस को मतदान देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है और आपके वोट से ही सत्ता का परिवर्तन संभव है। दस सालों में लोगों को परेशान करने के सिवाय बीजेपी ने कुछ नहीं किया।

हम सत्ता में आने के बाद लोगों को राहत देने वाली नीतियों को लागू करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, डबवाली के विधायक अमित सिहाग, संजय हिटलर, आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप गदराना, जग्गा सिंह बराड़, छोटू राम सहारण, जगसीर मिठड़ी, मलकीत सिंह गंगा, राजेश चाडीवाल,

आम आदमी पार्टी की नेत्री पूनम गोदारा, आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप भांभू, आनंद बियाणी सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *