भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने किया ऐलनाबाद हलके के लोगों को सत्ता में भागीदारी करने का आह्वान

अशोक तंवर | Khabrain Hindustan | Ellenabad |

कहा सिरसा संसदीय क्षेत्र में डबल इंजन सरकार ने किए हैं अभूतपूर्व काम

सिरसा 10 मई। हरियाणा की सिरसा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने दावा किया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है

वहीं सिरसा से भी लोग कमल का बटन दबाकर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वे ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बकरियांवाली में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।


इस सभा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने डॉ. तंवर के समर्थन में जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ये भी एक ही स्वर में दोहराया कि अबकी बार 400 पार।

इस पर सभी का आभार जताते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा के समर्थन में जबरदस्त आंधी चल रही है और लोग भी यही चाहते हैं

कि देश को पुन: एक मजबूत हाथों में सौंपा जाए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए है बल्कि इन 10 सालों में हर वर्ग को उन्नतशील डगर भी मिली है।


तंवर ने कहा कि आज जो इंडी गठबंधन के लोग देश में एक झूठ फैलाने में जुटे हुए हैं कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद आम आदमी के अधिकार खत्म हो जाएंगे, असल में इन लोगों को इसी बात की चिंता सताई जा रही है

कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों से इस इंडी गठबंधन के लोगों का वजूद ही खत्म हो जाएगा। भाजपा देश के लिए चुनावी मैदान में हैं तो विपक्षी दल अपने अस्तित्व को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं

मगर हकीकत इन लोगों को भी पता कि 4 जून को देश एक ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रहा है कि भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौंप देंगे।


उन्होंने दस सालों में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि देश का किसान इसी शासानकाल में खुशहाल हुआ है।

फसल खराबे पर केंंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने न केवल तुरंत और उचित मुआवजा दिया बल्कि किसानों को ये भी याद है कि दस साल पूर्व जब फसल खराब हुई थी तो पूर्ववर्ती सरकारों ने 2-2 रुपए के ही चैक किसानों को दिए थे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के तहत पूरे प्रदेश में सिरसा एकमात्र ऐसा जिला है जहां के किसानों के खाते में उचित मुआवजा डाला गया।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को खुशहाल रखने के लिए भाजपा का साथ देना जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि 25 मई वे कमल का बटन दबाएं ताकि सिरसा की भी देश की सत्ता में भागीदारी हो सके।

डॉ. अशोक तंवर ने गुडियाखेड़ा, ढूकड़ा, जमाल, बरासरी, हंजीरा, रामपुरा ढिल्लो, गुसाईआना, खेड़ी, कुम्हारिया, कागदाना, जोगीवाला, चाहरवाला, शक्कमंदौरी, शाहपुरिया, तरकांवाली, नाथूसरीकलां, माखोसरानी व दड़बाकलां में आयोजित जनसभाओं को भी संबोधित किया।

डॉ. अशोक तंवर के साथ पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, रेणू शर्मा व अमीरचंद मेहता ने भी सभाओं को संबोधित किया।


जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने ऐलनाबाद हलके के ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार के 10 सालों के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए ऐलनाबाद में भी अभूतपूर्व विकास कार्य किए। उन्होंने कहा कि इन्हीं विकास के आधार पर सभी को भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *